ट्रंप की आपातकाल घोषणा रद्द करने के लिए अमेरिकी सदन में मतदान

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 12:39 PM (IST)

वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीमा सुरक्षा दीवार के निर्माण के लिए घोषित किए गए राष्ट्रीय आपातकाल को रद्द करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मतदान हुआ।

सिन्हुआ के अनुसार, प्रतिनिधि सभा में इस प्रस्ताव के पक्ष में 245 वोट पड़े और 182 विरोध में पड़े। इस प्रस्ताव का मकसद ट्रंप द्वारा घोषित आपातकाल को रद्द करना और उन्हें अन्य कार्यों के लिए आवंटित फंड का प्रयोग करके सीमा पर दीवार का निर्माण करने से रोकना है।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने एकमत से प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। साथ ही 13 रिपब्लिकन सांसदों ने भी इसके पक्ष में मतदान किया।

अमेरिकी सीनेट में इस प्रस्ताव पर आगामी सप्ताहों में मतदान होने की उम्मीद है। रिपब्लिकन सांसदों के बहुमत वाले सीनेट में यह प्रस्ताव पारित होगा या नहीं, यह नहीं कहा जा सकता।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे