छह दिन बाद पेट्रोल के दाम पर लगा ब्रेक, डीजल के दाम में वृद्धि

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला बुधवार को थम गया। इससे पहले लगातार छह दिनों तक पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई। देश की राजधानी दिल्ली में छह दिनों में पेट्रोल के दाम में 66 पैसे की वृद्धि हुई है और डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बुधवार को पूर्ववत क्रमश: 71.66 रुपये, 73.76 रुपये, 77.29 रुपये और 74.41 रुपये प्रति लीटर रहे। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी यथावत क्रमश: 66.92 रुपये और 68.71 रुपये प्रति लीटर, 70.10 रुपये और 70.72 रुपये प्रति लीटर रहीं।


(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे