PM मोदी ने कहा- हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर जाना चाहिए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 27 फ़रवरी 2019, 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि हमारे मुंह से निकला हुआ शब्द सही जगह पर तीर की तरह जाना चाहिए। हमारी वाणी Impressive हो या न हो, लेकिन Inspiring जरूर होनी चाहिए।
यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को विज्ञान भवन में नेशनल यूथ पाल्र्यामेंट में सम्बोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर हमारे देश और समाज में ऐसी युवा पीढ़ी तैयार होती है जो समाज के मुद्दों पर सही तरीके से सोचकर समाज को अपनी बात बताते हैं तो समाज का मन बनाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
मोदी ने कहा कि मेरा टोकनिज्म में विश्वास नहीं है। एक लंबी सोच के साथ एक के बाद एक इंटरलिंग व्यवस्थाएं विकसित करना ये मेरी कार्यशैली का हिस्सा है।सब चीजें पहले नहीं बताता हूं, धीरे-धीरे खोलता हूं।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे तो वहां हर ओर मोदी-मोदी के नारे लगे। भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारों के बीच प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे