ऑनलाईन दर्ज करें कर्मचारियों का डाटा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019, 5:52 PM (IST)

धर्मशाला। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने जिला के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अधीनस्थ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा पोलिंग डयूटी को लेकर बनाए गये ऑनलाईन डाटा एंट्री सिस्टम पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। यह डाटा अधिकारी अपने कार्यालय से स्वयं ऑनलाईन दर्ज कर सकते हैं।

उपायुक्त मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के त्रिगर्त सभागार में जिला के उपमंडल देहरा, ज्वालामुखी, धर्मशाला, शाहपुर, कांगड़ा तथा नगरोटा बगवां के आहरण एवं वितरण अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की आवश्यकता रहेगी। इसको ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों का डाटा एकत्रित किया जा रहा है।

कार्यशाला में सहायक जिला सूचना अधिकारी अक्षय मेहता व रचंन बंटा ने उपस्थित अधिकारियों को ऑनलाईन डाटा अपलोड करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार दीपक महाजन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे