सरकार के अंतरिम बजट में व्यापारी को निराशा हाथ लगी है: बजरंग गर्ग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019, 5:14 PM (IST)

पंचकूला। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि हरियाणा सरकार के अंतरिम व चुनावी बजट में प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी है। बड़े अफसोस की बात है कि जो व्यापारी वर्ग देश व प्रदेश सरकार को करोड़ों-अरबों रुपए टैक्स देता है उस व्यापारी वर्ग को बजट में किसी प्रकार की रियायते ना देना व्यापारियों को धोखा देने वाली बात है। जबकि प्रदेश के व्यापारी व उद्योगपतियों को इस बजट में काफी उम्मीद थी।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार घोषणाएं कर रही थी कि सरकार प्रदेश में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देगी। मगर इस सरकार की गलत नीतियों से लगातार व्यापार व उद्योग पिछड़ता जा रहा है।

जिसका मुख्य कारण जीएसटी के तहत टैक्स फ्री वस्तुएं पर जीएसटी लगाना व जिन वस्तुओं पर 5 व 12.5 प्रतिशत वेट कर था उन वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर 18 में 28 प्रतिशत जीएसटी लगाकर सरकार ने देश के व्यापारी, किसान, कर्मचारी, मजदूर व आम जनता की जेबों में डाका डाला है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि पहले गांव में छोटे-छोटे उद्योग हुआ करते जिसमें कुलर, पंखे, पिलंग, निवार, साबुन, तेल, बेकरी का सामान, दरी, चद्दर आदि बनता था। मगर सरकार द्वारा छोटे कुटीर उद्योगों को किसी प्रकार की सुविधा ना देने से मंगलवार को हरियाणा में लगभग 80 से 85 प्रतिशत छोटे उद्योग गांव में बंद हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिसके कारण लाखों लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार को इस बजट में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा रियायते देनी चाहिए थी व पेट्रोल और डीजल पर जो वेटकर बहुत ज्यादा है उसे कम करना चाहिए था और देश में जीएसटी लागू होने के बाद मार्केट फीस (मंडी टैक्स) लगे रहने का कोई औचित्य नहीं बनता। सरकार की एक देश एक टैक्स की घोषणा के अनुसार अनाज पर से मार्किट फ्रीस समाप्त करनी चाहिए थी और उसके अलावा सरकार को अपनी घोषणा के अनुसार व्यापारियों की दुकान में जितना भी माल है उसका मुफ्त बिमा करने की घोषणा करनी चाहिए थी।

प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा व पंचकुला से उद्योग पलायन करके पड़ोसी राज्य हिमाचल, उत्तरांचल व अन्य राज्यों में जा रहे है। हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने व उनके पलायन को रोकने के लिए सरकार को उद्योग लगाने के लिए सस्ती जमीन, कम ब्याज पर लोन व सस्ती बिजली देनी चाहिए थी जो सरकार ने नहीं दी। सरकार के इस बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों की अनदेखी होने से प्रदेश के व्यापारियों में नाराज है। सरकार को चाहिए की हरियाणा में व्यापार व उद्योग को बढ़ावा देने के लिए झूठी बाते करने की बजाए कारगर कदम उठाए। ताकि उद्योगों के माध्यम से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।

प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उद्योगों को बढ़ावा देने के बजाए कर्जा लेकर प्रदेश के हर नागरिकों को भारी कर्जेई बना दिया है। प्रान्तीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व युवा जिला प्रधान बॉबी सिंह ने देश के व्यापारियों की तरफ से भारतीय वायुसेना के वीर पायलटों को सलाम करते हुए केंद्र सरकार से मांग की है कि बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को भारतीय फौज कि तरह शहीद का दर्जा दिया जाए। इस मौके युवा जिला प्रधान बॉबी सिंह, लोग सर्व हितकारी सोसाइटी के प्रधान राकेश अग्रवाल, नगर सुधार समिति के प्रधान ओम प्रकाश गोयल, जिला पंचकुला विकास ट्रस्ट के संरक्षक अनिल गोयल, हरीश गर्ग, प्रधान विवेक सिंगला आदि मौजूद थे।