इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिविलियर्स

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019, 1:33 PM (IST)

लंदन। बीते साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान अब्राहम डिविलियर्स काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने जा रहे हैं। वे इंग्लैंड की लीग टी20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स के साथ खेलते हुए नजर आएंगे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, डिविलियर्स मिडिलसेक्स के सात ग्रुप मैचों में उपलब्ध रहेंगे और अगर क्लब जुलाई से शुरू हो रही लीग के नॉकआउट दौर में पहुंचता है तो भी डिविलियर्स टीम के साथ होंगे। वेबसाइट ने डिविलियर्स के हवाले से लिखा है कि मैं हमेशा से काउंटी क्रिकेट खेलना चाहता था।

लॉड्र्स पर खेलना हमेशा से लाभदायक होता है और मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। यह मेरे लिए शानदार अनुभव होगा। डिविलियर्स क्लब के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले मिडिलसेक्स ने अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है। डिविलियर्स ने 13 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 20,014 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वे 2008 से लगातार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते आए हैं। डिविलियर्स के शामिल होने पर टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों में से एक के साथ खेलना अच्छा अनुभव होगा। सपोर्ट स्टाफ के लिए उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा होगा। डिविलियर्स इस समय पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे हैं। वे लीग में लाहौर कलंदर्स की कप्तानी संभाल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - निसार अहमद को नहीं डिगा सकी पैसों की कमी, पिता चलाते हैं रिक्शा