परीक्षा के दिनों में डीजे बजाने पर लगेगा जुर्माना, पंजाब सरकार करेगी कार्रवाई

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 9:26 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने के अलावा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कैप्टन सिंह ने विधानसभा में आम आदमी पार्टी के सदस्य अमन अरोड़ा द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण नोटिस के जवाब में सदन को आश्वासन दिया कि ध्वनि प्रदूषण से समाज के सभी वर्गों के जीवन खासकर छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में मुश्किल का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि अकाल तख्त, एसजीपीसी को इसमें कोई ऐतराज नहीं।

उन्होंने कहा कि लाऊड स्पीकरों, डीजे आदि का प्रयोग खासकर परीक्षा के दौरान नहीं होने दिया जाएगा। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि इस बारे में जिला पुलिस प्रशासन, प्रदूषण रोकथाम बोर्ड और स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण संबंधी दिशा-निर्देश लागू करने के लिए कहा गया है। उपायुक्तों को दिशा-निर्देश जारी करके हिदायत की गई है कि गुरुद्वारों/मन्दिरों में लाऊड स्पीकरों का प्रयोग और मैरिज पैलिसों में डीजे सिस्टम बजाने से पैदा होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम के लिए भी उचित आदेश जारी किए जाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे