बगरू में हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के तितानवाला म्यूजियम का उदघाटन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 7:48 PM (IST)

जयपुर। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को बगरू में हैंडब्लॉक प्रिंटिंग के ‘तितानवाला म्यूजियम‘ का उद्घाटन किया । उद्घाटन करने के बाद उन्होंने म्यूजियम की गैलरीज का अवलोकन किया। इस म्यूजियम में बड़ी संख्या में पारम्परिक वुडन ब्लॉक, कपड़ों की रंगाई व छपाई के काम आने वाले बर्तन व सहायक उपकरण तथा छीपा समुदाय के इतिहास को दर्शाने वाले पुराने फोटोग्राफ प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस अनोखे तितानवाला म्यूजियम ने यह साबित कर दिया है कि कला व संस्कृति को आगे बढ़ाने अथवा संरक्षित करने के लिए सरकार पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह म्यूजियम बगरू को पूरे विश्व में पहचान दिलाएगा। ईरानी ने कहा कि ब्लॉक प्रिंटिंग की विरासत सूरज नारायण तितानवाला जैसे संग्रहकों की पहल के कारण ही संरक्षित है, जो स्वयं छीपा समुदाय से हैं।


सूरज नारायण तितानवाला ने कहा कि इस म्यूजियम की स्थापना के बारे में काफी समय से विचार कर रहे थे और यह उनके लिए एक बड़ा सपना है। यह म्यूजियम पारम्परिक बगरू ब्लॉक प्रिंटिंग की कला को संरक्षित करने की दिशा में एक प्रयास है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हैंडब्लॉक प्रिंटिंग एवं तितानवाला म्यूजियम के बारे में

हैंडब्लॉक प्रिंटिंग अत्यधिक श्रम युक्त कला है, जिसमें धैर्य, रचनात्मकता एवं गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती है। इस कला से विशिष्ट कौशल में निपुण लोग जुड़े होते हैं, जिनमें खारोड़ी (ब्लॉक कार्वर), रंगरेज, छीपा (ब्लॉक प्रिंटर) और धोबी सर्वाधिक प्रमुख हैं। हैंडब्लॉक प्रिंटिंग अत्यधिक समय एवं श्रम आधारित मुद्रण शैली है, जिसमें प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है और अब बेहद कम परिवारों द्वारा अपनी पीढ़ियों से मिली इस तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।


यह म्यूजियम राष्ट्रीय अवकाश को छोड़कर सोमवार से रविवार प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक खुला रहेगा।