राबर्ट वाड्रा ने कहा, बेबुनियाद आरोपों से मुक्त होने के बाद राजनीति में आएंगे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 3:05 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि वह बेबुनियाद आरोपों से मुक्त होने के बाद राजनीति में शामिल होने पर काम करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने को लेकर वह किसी जल्दबाजी में नहीं हैं और समय पर फैसला लेंगे। वाड्रा ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से राजनीति में शामिल होने के संकेत देने के बाद राजनीति गरमा गई है।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सबसे पहले, मुझे बेबुनियाद आरोपों से बाहर निकालने की आवश्यकता है। लेकिन राजनीति में कार्य करना प्रारंभ कर दूंगा। आपको बताते जाए कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पोस्टर लगाने के बाद वाड्रा की टिप्पणी के कुछ ही समय बाद ही लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए पोस्टर लगा दिए गए हैं। रॉबर्ट वाड्रा जी, आपका मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे के लिए स्वागत है, पोस्टर में लिखा है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा ने अपनी पत्नी प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में पदार्पण करने के एक महीने बाद राजनीति में शामिल होने का संकेत दिया और उन्हें पार्टी में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्व महासचिव नियुक्त किया गया। आपको बताते जाए कि पैंतालीस वर्षीय वाड्रा से हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग और भूमि हड़पने के मामलों के संबंध में पूछताछ कर रही है।