कश्मीर से पीओके के मुजफ्फराबाद तक जाने वाली बस फिर शुरू,यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 1:57 PM (IST)

श्रीनगर। उरी जिले से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद तक चलने वाली बस कारवां-ए-अमन एक बार फिर शुरू हो गई है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद इस सर्विस को रोक दिया गया था। लेकिन एक बार फिर से इसे प्रारंभ कर दिया गया है। आपको बताते जाए कि इस सर्विस की शुरुआत 2005 में हुई थी, तभी से सर्विस जारी है। दोनों देशों में तनाव हो जाने के बाद सर्विस रुक जाती है।


आपको बताते जाए कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद कारवां-ए-अमन सर्विस को रुक दिया गया था। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमलावरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों खिलाफ सेना ने अपने तय वक्त और जगह पर जवाब देंगी। इस संदेश के बाद अब तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने की तैयारी को अंजाम दे रही है।