फ्रेंच लीग : कीलियन एम्बाप्पे के 50 गोल, पीएसजी की स्थिति मजबूत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 12:29 PM (IST)

पेरिस। फ्रांस के युवा खिलाड़ी कीलियन एम्बाप्पे के दो गोलों की बदौलत मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग के 25वें दौर के मैच में शनिवार रात यहां निमेस को 3-0 से पराजित किया। बीबीसी के अनुसार, इस मुकाबले में दो गोल दागने के साथ ही एम्बाप्पे ने फ्रेंच लीग में अपने 50 गोल भी पूरे किए। उनके अलावा, क्रिस्टोफर एनकुनू ने भी एक गोल किया।

इस जीत के बाद तालिका में पहले पायदान पर काबित पीएसजी के कुल 68 अंक हो गए है और वह दूसरे स्थान पर मौजूद लील से 17 अंक आगे हैं। निमेस 36 अंकों के साथ 11वें पायदान पर खिसक गया है। पीएसजी ने अपने घरेलू मैदान पर खेले गए इस मैच में शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा। पहले हाफ में केवल एक गोल हुआ जो एनकुनू किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेजबान टीम ने पूर मैच में 71 प्रतिशत बाल पजेशन रखा। पीएसजी दूसरे हाफ में भी विपक्षी टीम पर भारी नजर आई। एम्बाप्पे ने 69वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच समाप्त होने से पहले 89वें मिनट में उन्होंने अपना दूसरा गोल दागा।

ये भी पढ़ें - 35 साल की मैरी कॉम ने अब तक हासिल की ये उपलब्धियाँ....