पाक PM इमरान खान बोले, भारत को मुझे शांति के लिए एक मौका देना चाहिए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 11:35 AM (IST)

इस्लामाबाद। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तान घबरा गया है। इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘शांति लाने को एक मौका देने’ की बात कही है। उन्हें यकीन दिलाने का प्रयास किया कि वे अपनी जुबान पर कायम रहेेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर लगातार कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई कर सकेंगे। इमरान ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘शांति को एक मौका’ देना चाहिए। इससे पहले 19 फरवरी को इमरान ने भारत को कहा था कि वे पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। अगर भारत ‘कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी’ साझा करता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि यह टिप्पणी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी राजस्थान में मोदी की उस रैली के बाद आई है । जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति बन गई है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है।