अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति मिली, यहां जानें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 11:17 AM (IST)

वॉशिंगटन। अमेरिका और चीन ने वॉशिंगटन में अपनी उच्च स्तरीय आर्थिक और व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर में विशिष्ट मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है। चीन के प्रतिनिधिमंडल ने यह कहा। सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 21-24 फरवरी को हुई वार्ता के दौरान चीन और अमेरिकी वार्ताकारों ने दिसंबर में अर्जेटीना में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की जिन मुद्दों पर आम सहमति बनी थी उन्हें लागू किया। यह अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता का सातवां दौर था जो पिछले साल फरवरी में शुरू हुई थी।


चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, बौद्धिक संपत्ति अधिकारों की रक्षा, गैर-टैरिफ बाधाओं, सेवा उद्योग और विनिमय दरों जैसे विशिष्ट मुद्दों पर महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले में हुई नवीनतम प्रगति के आधार पर दोनों पक्ष अपने-अपने देश के प्रमुखों के निर्देश के अनुसार अगले स्तर के लिए काम करना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चीन की टीम का नेतृत्व उप प्रधानमंत्री ल्यू हे और अमेरिकी टीम का नेतृत्व व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइथाजर और अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन मनचिन कर रहे हैं।
-आईएएनएस