तीसरा T20 : राशिद की हैट्रिक से अफगानिस्तान ने किया क्लीनस्वीप

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 11:17 AM (IST)

देहरादून। मोहम्मद नबी (81 रन) के बाद राशिद खान (27/5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने रविवार को यहां खेले गए तीसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 32 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप कर लिया।

आयरलैंड ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर आयरलैंड को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 178 रनों पर रोक दिया।

आयरलैंड के लिए केविन ओ ब्रायन ने 74 और एंड्रयू बेलबिर्नी ने 47 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद ने 27 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। राशिद ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट चटकाए। उनके अलावा जियाऊर रहमान को दो विकेट मिले। राशिद टी20 में हैट्रिक और पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले, अफगानिस्तान ने नबी के 81 रनों की मदद से सात विकेट पर 210 रन का स्कोर बनाया। नबी ने 36 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगाए। आयरलैंड के लिए बॉयड रेंकिन ने तीन और पीटर चेज, जॉर्ज डोकरैल और शेन गेटकाटे ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की टॉप-6 पारियां