भारत पर बनी फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' को मिला ऑस्कर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 फ़रवरी 2019, 09:04 AM (IST)

लॉस एंजेलिस। फिल्म 'रोमा' ने रविवार को लॉस एंजेलिस में जारी अकादमी पुरस्कार समारोह में बाजी मारते हुए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और सिनेमैटोग्राफी की श्रेणी में ऑस्कर हासिल किया है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र आर्ट्स एंड साइंसेज के अनुसार, 'रोमा' सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म के लिए नामांकित होने वाली नौवीं फिल्म थी लेकिन यह इसे जीतने वाली पहली फिल्म है।
भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म पीरियड एंड ऑफ सेंटेस को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है। भारत में मासिक धर्म से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेंस' ने यहां जारी 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार हासिल किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे