गोवा : मादक पदार्थ के धंधे के आरोप में 4 रूसी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 4:44 PM (IST)

पणजी। उत्तरी गोवा में रूस के चार लोगों को मारिजुआना की खेती करने और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक चंदन चौधरी ने यहां मीडिया को बताया कि शुक्रवार रात पुलिस ने 30 वर्षीय इलिया स्टेनिकोव को अवैध रूप से 65,000 रुपये की मारिजुआना की खेती करने के आरोप में पणजी से 30 किलोमीटर दूर स्थित मंद्रेम बीच गांव में किराए के अपार्टमेंट में गिरफ्तार किया।

तीन अन्य आरोपियों इगोर मार्कोव, रेडिक वाफिन और एवजेनी जखरीन को बाद में गिरफ्तार किया गया।

चौधरी ने कहा, ‘‘हमने स्टेनिकोव के खिलाफ एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस )अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है। उससे पूछताछ में हमें अरम्बोल (एक निकटवर्ती गांव) में एक घर में रहने वाले तीन अन्य रूसी लोगों के बारे में पता चला, जो मादक पदार्थ बेच रहे थे और जिनमें से एक उत्तरी गोवा जिले में हुए एटीएम चोरी के मामले में शामिल था।’’

अरम्बोल में घर से छह लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद हुआ।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान मार्कोव ने हाल ही में हुई एक घटना में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को लूटने और नौ लाख रुपये की चोरी में शामिल होने सहित एटीएम चोरी में शामिल होने की बात कबूल कर ली।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे