कांग्रेस ने खनन पर प्रतिबंध के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 4:32 PM (IST)

पणजी। गोवा की कांग्रेस इकाई ने शनिवार को तटीय राज्य व केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर खनन कार्यों को फिर से शुरू करने को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया।

पार्टी ने अस्वस्थ मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पर क्षेत्र को बेपटरी करने का भी आरोप लगाया।

यहां, मीडिया को संबोधित करते हुए गोवा कांग्रेस के प्रवक्ता यातिश नाइक ने यह भी कहा कि भाजपा खनन उद्योग पर निर्भर लोगों को लगातार झूठे वादे देकर गुमराह कर रही है। राज्य सरकार राजनीतिक रूप से संवेदनशील गोवा के कुछ इलाकों में इसकी बहाली शुरू होने की बात कह रही है।

नाइक ने कहा, ‘‘ध्यान देने की जरूरत है कि सात फरवरी 2018 से राज्य व केंद्र सरकार कानूनी रूप से स्थायी समाधान लाकर भी राज्य में खनन के मुद्दे का समाधान करने में बुरी तरह से विफल रही है क्योंकि दोनों ही गहरी नींद में हैं।’’

सर्वोच्च न्यायालय ने फरवरी 2018 में 88 खनन पट्टों से लौह अयस्क की निकासी और उसे लाने-ले जाने को प्रतिबंधित कर दिया था। इससे पहले पर्रिकर ने 2012 में खनन को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया था। न्यायमूर्ति एम.बी. शाह आयोग द्वारा 35 हजार करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले का पर्दाफाश किए जाने के बाद पर्रिकर ने यह कदम उठाया था।

शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार को खनन पट्टे दोबारा से जारी करने का निर्देश दिया था।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे