लडाकू विमान तेजस को उड़ाने वाली पहली महिला बनीं सिंधु, यहां जानिए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 4:20 PM (IST)

बेंगलुरु। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां एरो इंडिया शो के दौरान भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी। सिंधु ने 40 मिनट विमान में बिताने के बाद कहा कि विमान में उड़ान भरने का अनुभव शानदार रहा। कप्तान ने कई कलात्मक चीजें कीं, जिसमें लूप भी शामिल है। विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ सिंह थे जबकि सिंधु कॉकपिट में को-पायलट की भूमिका में बैठीं।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि यह एक मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाला विमान था और अधिकतम पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी गुरुवार को इस विमान में उड़ान भरी थी।
-आईएएनएस