कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी के 12 लोग हिरासत में, महबूबा ने जताया विरोध

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 11:48 AM (IST)

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में पुलिस अधिकारियों ने सख्त रुख अपनाते हुए जमात-ए-इस्लामी कैडर के दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया है, जिसमें इसका सरगना भी शामिल है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने अलगाववादी की गिरफ्तारी के विरोध जताते हुए कहा कि किस नियम के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। पीडीपी नेता ने अलवाववादी की गिरफ्तारी का विरोध जताया है।


दक्षिण, मध्य और उत्तरी कश्मीर जिलों में राजनीतिक समूह के प्रमुख सदस्यों हिरासत में लेने के लिए छापे मारे गए। जमात के एक प्रवक्ता ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों में प्रमुख (अमीर-ए-जमात) अब्दुल हमीद फयाज भी शामिल हैं। अधिकारियों ने इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि 5,000 से अधिक कैडर वाले सबसे पुराने धार्मिक-राजनीतिक संगठन पर छापेमारी की आवश्यकता क्यों पड़ी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चेयरमैन यासीन मलिक को भी पुलिस ने शुक्रवार को श्रीनगर में हिरासत में लिया था।