‘मैंने चोटिल होने और सर्जरी करवाने के दौरान बहुत कुछ सीखा’

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 11:46 AM (IST)

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भाग लेने के बाद कहा कि वे अभी अच्छी स्थिति में हैं। घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले 33 वर्षीय उथप्पा ने गुरुवार को रेलवे के खिलाफ 46 रनों की अहम पारी खेली।

नाइट राइडर्स की वेबसाइट ने उथप्पा के हवाले से बताया, मैं अभी अच्छी जगह पर हूं। सच बताऊं तो मैंने चोटिल होने और सर्जरी करवाने के दौरान बहुत कुछ सीखा है। उथप्पा ने अपने टखने की सर्जरी कराई थी जिसके कारण वे चार महीनों तक मैदान से बाहर रहे थे। उन्होंने कहा, चोट के कारण मेरा टखना उतना लचीला नहीं रहा।

मुझे पिछले तीन या चार वर्षों से यह तकलीफ है। सर्जरी के बाद टखने के आस-पास लचीलापन बढ़ा। मुझे उस स्थिति से निकलकर दोबारा क्रिकेट खेलने पर खुशी हो रही है। अधिक गेंदें खेलने और पिच पर अधिक समय बिताने पर मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन