BJP सरकार के सहयोगी राजभर बोले, गठबंधन को लेकर 24 को करेंगे ऐलान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019, 08:51 AM (IST)

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वह भाजपा से गठबंधन को लेकर 24 फरवरी को अपने निर्णय का ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर अपनी बात रख चुके हैं।
राजभर ने भाजपा पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे शाह के साथ हुई बातचीत से संतुष्ट नही हैं। उन्होंने बताया कि बातचीत से क्या होगा। बातचीत तो बहुत दिनों से हो रही है, कोई काम करें, तब मान सकते हैं। राजभर ने मांग की कि भाजपा सरकार सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करे। बिहार समेत नौ राज्यों में यह लागू है तो फिर उत्तर प्रदेश में इसे क्यों नहीं लागू किया जा रहा है। भाजपा से गठबंधन जारी रखने के सवाल पर राजभर ने कहा कि 24 फरवरी तक इंतजार कीजिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


राजभर ने कहा है कि उनके लिए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य दलों से तालमेल का विकल्प अभी खुला हुआ है। अध्यक्ष राजभर ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से गठजोड़ को लेकर पूछे जाने पर कहा कि उनके लिए कई दलों से तालमेल का विकल्प अभी खुला हुआ है और वह कहीं भी जा सकते हैं।


राजभर ने स्वीकार करते हुए बताया कि बातचीत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एसपी प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती से लगातार हो रही है।