मोदी सरकार का बड़ा निर्णय,सुरक्षा बल जम्मू से श्रीनगर हवाई रास्ते से जाएंगे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019, 3:39 PM (IST)

नई दिल्ली। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने गुरुवार को बड़ा निर्णय ले लिया है। जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल के जवान जम्मू से श्रीनगर सडक़ से यात्रा नहीं करेंगे। सारे जवानों को अब हवाई रास्ते से भेजे जाने की योजना है। सरकार ने यह आदेश गुरुवार से ही लागू कर दिया है।

मोदी सरकार ने यह आदेश असम रायफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और एनएसजी सहित सारे जवानों पर लागू होगा। जो भी जवान अपनी ड्यूटी से लौट रहा हो, उसका ट्रांसफर हुआ हो या फिर घर से लौट रहा हो, उन सभी जवानों को जम्मू बेस कैंप या नई दिल्ली से श्रीनगर हवाई रास्ते से ही भेजा जाने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं अगर कोई जवान श्रीनगर से लौट रहा है तो उसे भी हवाई सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि पहले यह सुविधा सीनियर रैंक के अधिकारियों को ही दी जाती थी, लेकिन अब सारे जवानों पर यह नियम लागू होगा। इस सुविधा का अब कांस्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, अस्सिटेंट सब इन्सपेक्टर को भी लाभ मिलेगा। गुरुवार को गृह मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इस निर्णय की जानकारी दी गई। सरकार ने यह निर्णय 14 फरवरी को जो पुलवामा में आतंकी हमला हुआ है उसको ध्यान में रखकर लिया है।