तकनीकी शिक्षण व आद्यौगिक संस्थानों की कार्यशाला संपन्न

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019, 9:11 PM (IST)

जयपुर। तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्य-मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि कार्पोरेट क्षेत्र एवं स्वरोजगार में युवाओं के लिए अपार संभावनाये हैं। इसके लिए तकनीकी शिक्षण संस्थाये और औद्योगिक संस्थान आपस में समन्वय स्थापित कर ऐसे कोर्स डिजाइन करवाएं ताकि उद्योगों की मांग के अनुरूप कुशल मानव संसाधन की आपूर्ति सुनिश्चित होने से सबको काम मिल सके।

तकनीकी राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग उनकी अध्यक्षता में बुधवार को यहां होटल आमेर क्लॉक्र्स में आयोजित ‘‘तकनीकी शिक्षा और उद्योगों में रोजगारोन्मुखी नवाचार ‘‘ कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होेेेंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के उद्योगों में सीधे अनुप्रयोग के लिए कुशल कार्मिकोंं की औद्योगिक मांग के अनुरूप ही पाठ्यक्रम बनाया जाए। ताकि तकनीकी कुशल व प्रशिक्षित युवा तुरंत रोजगार पा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे