खाद्य सुरक्षा दल ने घटिया पल्प एवं अचार निर्माण सामग्री कराई नष्ट

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019, 8:51 PM (IST)

जयपुर। चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल ने रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एम.एल. गृह उद्योग पर कार्रवाई करते हुए करीब 23 हजार किलोग्राम घटिया पल्प एवं अचार निर्माण सामग्री नष्ट कराई।

निदेशक जन-स्वास्थ्य डॉ. वी.के. माथुर ने बताया कि उद्योग में कई तरह के सॉस और अचार का निर्माण किया जाता था। यहां सॉस और अचार के निर्माण में एक्सपायर्ड सामग्री काम में ली जा रही थी। इसके अलावा निर्माण सामग्री मानव उपयोग के लायक भी नहीं थी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्टेट नोडल ऑफिसर डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि केन्द्रीय खाद्य सुऱक्षा अधिकारियों के दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, विशाल मित्तल, संदीप अग्रवाल, भानुप्रताप सिंह शामिल थे।