पूर्व राष्ट्रपति जरदारी ने माना, पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019, 7:19 PM (IST)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह अलग-थलग होता जा रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इससे इनकार कर रहे हैं। लेकिन देश के ही पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सच्चाई कबूल ली है। बुधवार को एक मीडियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इमरान पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आपको दुनिया में देश का एक भी अंतरराष्ट्रीय दोस्त दिखाई देता है?

जरदारी ने साफ कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में पाकिस्तान अलग-थलग पड़ चुका है और यह सामने नजर आने लगा है। आपको बताते जाए कि पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री इमरान खान नए पाकिस्तान का राग अलाप रहा है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के अंदर बेचैनी बढ़ गई है।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


जरदारी ने इमरान खान की सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आपको यह दिखाई नहीं देता है तो मैं आपको दिखाता हूं। हमारे इतने राजदूत और लोग दुनियाभर में हैं, पर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना एक दोस्त बताइए।

उन्होंने कहा कि इमरान की नई नीति पर कहा कि कुछ हमारे बैकसीट ड्राइवर्स ने अपने सम्पर्कों से आपको सपॉर्ट मुहैया करा दी है। वह भी कुछ मुस्लिम देशों के माध्यम से। लेकिन वह अंतरराष्ट्रीय सपॉर्ट नहीं माना जाएगा।