अमेरिका ने पाक और चीन को आतंकवाद पर दी ये नसीयत, यहां देखें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 फ़रवरी 2019, 5:49 PM (IST)

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद अमेरिका ने आतंकवाद पर पाकिस्तान और चीन को नसीहत देते हुए कहा कि आतंकियों को अपने देश में गतिविधियां देने की बिलकुल जगह नहीं दें। साथ ही ट्रंप प्रशासन ने दोनों देशों से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए कहा है। अमेरिकी सरकार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि आतंकियों को पनाह नहीं दी जाए और उनका किसी तरह से सहयोग भी नहीं करें।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने पुलवामा में आतंकी हमले को खौफनाक हालात करार दिया है।

अमेरिका ने अपने विदेश विभाग के माध्यम से सारे देशों से आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह और सहयोग नहीं देने के लिए कहा गया है। इससे लगता है कि यह कदम इस्लामाबाद और पेइचिंग को ध्यान में रखकर उठाया गया।आपको बताते जाए कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकियों को शरण देना का प्रमुख देश बना गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चीन लगातार पाक पर पडऩे अंतरराष्ट्रीय दबाव के खिलाफ वीटो का इस्तेमाल करके अपने देश को बचा लेते हैं।

उल्लेखनीय है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत के बाद पिछले हफ्ते वाइट हाउस ने कहा था कि वह सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है।