सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है: शिक्षा मंत्री

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 8:46 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के पर्यटन एवं शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। देश विदेश के हस्तशिल्पियों की कला को निखारने के साथ-साथ सूरजकुंड मेला उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पानीपत की लड़ाई में शहीद होने वाले मराठा शूरवीरों की याद में कालाआम्ब (पानीपत) में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्मारक बनाएगी। पर्यटन मंत्री राम बिलास शर्मा आज 33वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना चुका है। मेले में विभिन्न देशों ने हस्तशिल्प संबंधी स्टॉलें लगाकर एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेकर अपने-अपने देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रचार एवं प्रसार किया है। उन्होंने कहा कि इस मेले के माध्यम से हमारे देश की संस्कृति का विदेशों में प्रचार एवं प्रसार करने में मदद मिल रही है। 33वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय हस्तशिल्प मेंले में करीब 17 लाख लोग मेला देखने के लिए पहुंचे। मेले में विभिन्न देशों एवं देश के अलग-अलग राज्यों द्वारा हस्तशिल्प से संबंधित स्टॉलें लगाई गई। मेला के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि विदाई का अवसर है और विदाई के क्षण बड़े कठिन और कष्टदाई होते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि इस मेला में विभिन्न 31 देशों के लोगों ने भाग लिया, जिनमें मिश्र, क्रिगीस्तान, इथोपिया, दक्षिण अफ्रीका, घाना, तजाकिस्तान, जिम्म्बावे, जांबिया, बुरूंड़ी, टूनिशिया, केनिया, थाइलैंड, उजबेस्तिान, भूटान, हॉलैंड, सीरिया, यूगांड़ा, अफगानिस्तान, बांगला देश सहित अनेक देश शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष के भी अनेक राज्यों के हस्तशिल्पियों द्वारा भी मेले में अपनी स्टॉलें लगाई गई। इन स्टॉलों में लोगों ने घरेलू सामान की खरीददारी की।

उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला सुचारू ढंग से चला, जिसका श्रेय पुलिस विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को जाता है, जिन्होंने दिन-रात अपना कार्य पूरी निष्ठा और लग्र के साथ पूरा किया। पर्यटन मंत्री ने कहा कि देश की एकता एवं अखंड़ता को कायम रखने के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 बहादुर जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि समूचा राष्ट्र इस दु:ख की घडी में शहीद परिवारों के साथ खड़ा है। हम शहीदों की शहादत को नमन करते हैं और देश इन वीर शहीदों को सदैव याद रखेगा।