संयुक्त राष्ट्र राजदूत पद की दौड़ से हीदर नॉर्ट ने नाम वापस लिया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 8:11 PM (IST)

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका का नया राजदूत बनाने के लिए चुनी गईं हीदर नॉर्ट ने इस पद की दावेदारी से अपना नाम वापस ले लिया है।

नॉर्ट ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘मैं राष्ट्रपति ट्रंप और सेक्रेटरी (माइक) पोम्पियो के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद के लिए मुझ पर भरोसा किया। लेकिन, पिछले दो महीने मेरे परिवार के लिए परेशानी भरे रहे हैं। इसलिए अपने परिवार के हित में मैंने अपना नाम वापस ले लिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले दो वर्षों से प्रशासन में काम करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैं समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति, सेक्रेटरी और विदेश विभाग के मेरे सहयोगियों की सदा आभारी रहूंगी।’’

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, निक्की हेली ने पिछले साल के अंत मे संयुक्त राष्ट्र राजदूत का पद छोड़ दिया था, जिसके बाद नॉर्ट का नाम पेश किया गया लेकिन उनका नाम औपचारिक रूप से पुष्टि के लिए सीनेट में कभी नहीं भेजा गया।

दिसंबर में एक ट्वीट में ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह इस भूमिका के लिए नॉर्ट को चुन रहे हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे