मुख्यमंत्री ने शहीद कुलविन्दर सिंह के माता-पिता से की मुलाकात, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 7:13 PM (IST)

चंडीगढ़। बीते दिनों पुलवामा में सी आर पी एफ के काफि़ले पर हुए आतंकवादी हमले में पास के गांव रौली के शहीद हुए सिपाही कुलविन्दर सिंह के पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख साझा करने के लिए आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह शहीद के घर पहुंचे और उन्होंने स्थानीय स्कूल और गांव से आनंदपुर साहब को जाती संपर्क सडक़ का नाम शहीद के नाम पर रखने का ऐलान किया।

शहीद के पिता दर्शन सिंह, माता, दादा जी और दूसरे पारिवारिक सदस्यों के साथ दुख साझा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद के माता-पिता को 10,000 रुपए प्रति महीना विशष पैंशन देगी क्योंकि उनके कोई अन्य पुत्री-पुत्र नहीं है और शहीद अभी अविवाहित था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उन्होंने कहा कि यह पैंशन शहीद के पारिवारिक सदस्यों को नौकरी के एवज में दी जायेगी जोकि 7 लाख रुपए एक्स ग्रेशिया और जमीन के एवज में पांच लाख रुपए नकद के अलावा होगी। प्रवक्ता ने बताया कि यह पैंशन रक्षा सेवा कल्याण विभाग मुहैया करवाएगा जिस सम्बन्धी एजेंडा आगामी कैबिनेट मीटिंग में लाया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने सरहद पार से की जा रही मूर्खतापूर्ण हिंसा के सम्बन्ध में दुख प्रकट किया जो हर दिन हमारे अनेक सैनिकों की जान ले रही है । चाहे कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस मौके की नज़ाकत को समझते हुए एकत्रित हुए पत्रकारों के किसी राजनैतिक सवाल का जवाब देने से इन्कार कर दिया परन्तु उन्होंने कहा कि हरेक भारतीय इस संकट और दुख की घड़ी में पीडि़त परिवार के साथ है। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह और अपने मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के साथ शहीद के घर पहुँचे मुख्यमंत्री ने देश के लिए सेवा निभाते हुए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिवार को अपनी सरकार की तरफ से हर सहायता देने का ऐलान किया।

इससे पहले मोहाली में एक समारोह के दौरान पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में उनकी सरकार कश्मीरी विद्यार्थी को पूरी सुरक्षा देगी । उन्होंने कहा कि पुलवामा में सी.आर.पी.एफ. के काफि़ले पर आतंकवादी हमले के बाद कश्मीरी विद्यार्थियों को विभिन्न राज्यों में निशाना बनाने और परेशान करने की आ रही रिपोर्ट के संदर्भ में पुलिस को जरूरी हिदायतें जारी की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में किसी भी बेगुनाह व्यक्ति को परेशान नहीं होने दिया जायेगा । उन्होंने राज्य में सांप्रदायिक नफऱत और सद्भावनाहीन माहौल तैयार करने की कोशिश करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमें धर्म के नाम पर फूट डालने वाली शक्ति का शिकार नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से राज्य में लाई गई शांति को किसी भी कीमत पर भंग करने की आज्ञा नहीं दी जायेगी।