भारत करेगा पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर बड़ा हमला, यहां जानें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 6:53 PM (IST)

नई दिल्ली। मोदी सरकार पुलवामा में सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के बाद से कूटनीतिक और राजनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने में लगातार जुटा हुआ है। इसके साथ ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित करने में लगा हुआ है। आपको बताते जाए कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ सामने आया है। भारत सरकार ने मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया है। पाक से आयात होने वाली चीजों पर सीमा शुल्क भी 200 पर्सेंट बढ़ा दिया गया है।

भारत ने अब पाकिस्तान अर्थव्यवस्था को दुनिया में ब्लैकलिस्ट कराने की तैयारी कर ली है। दुनिया भर में आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ काम करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स को भारत डॉजिएर सौंपेगा और पाक को ब्लैकलिस्ट करने का आग्रह करेगा। आपको बताते जाए कि एफएटीएफ ने बीते साल जुलाई में ही पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में शामिल किया था। इसके साथ ही उसने चेतावनी दी थी कि यदि पाकिस्तान के रवैये में सुधार नहीं हुआ तो फिर उसे ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है। अगले सप्ताह एफएटीएफ की वार्षिक बैठक पैरिस में होनी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



ऐसे में इस बैठक के दौरान भारत के डॉजिएर पर विचार करते हुए पाक को ब्लैकलिस्ट करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। आपको बताते जाए कि एफएटीएफ की ओर से ब्लैकलिस्ट करने के बाद पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने के बाद उसे वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, एडीबी, यूरोपियन यूनियन जैसी संस्थाओं से कर्ज मिलना मुश्किल हो जाएगा।