कतर ओपन फाइनल में उलटफेर की शिकार हुईं सिमोना हालेप

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 6:32 PM (IST)

दोहा। बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को यहां उलटफेर करते हुए कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए वल्र्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी। दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी मर्टेन्स ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की।

ईएसपीएन के अनुसार, पहला सेट गंवाने के बाद मर्टेन्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एंजेलिक कर्बर और किकी बर्टेन्स जैसे शीर्ष स्तरीय खिलाडिय़ों को भी मात दी थी। पहले सेट में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था लेकिन इसके बाद, हालेप ने लगातार 18 अंक हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली।

बेल्जियम के खिलाड़ी ने दूसरे सेट मे दमदार वापसी की। हालेप को शुरुआत में ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन बर्टेन्स ने अपना संयम नहीं खोया और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे सेट में बर्टेन्स ने दमदार प्रदर्शन किया और बिना कोई गलती किए खिताबी जीत दर्ज की।

श्वार्टजमैन ने अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में जगह बनाई

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्यूनस आयर्स। डिएगो श्वार्टजमैन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां मौजूदा चैम्पियन डोमिनिक थीम को मात देकर अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अर्जेंटीना के खिलाड़ी श्वार्टजमैन ने टॉप सीड ऑस्ट्रिया के थीम को तीने सेट तक चले कड़े मुकाबले में 2-6, 6-4, 7-6 (7-5) से पराजित किया। थीम ने मैच की दमदार शुरुआत की और स्थानीय दर्शकों के पसंदीदा श्वार्टजमैन को आसानी से 6-2 से हराया।

दूसरे सेट में अर्जेंटीना का खिलाड़ी वापसी करने में कमायाब रहा और 6-4 से जीत दर्ज करते हुए मैच को 1-1 की बराबरी पर ले आया। दोनों खिलाडिय़ों के बीच तीसरे सेट में कड़ी टक्कर देखने को मिली और मुकाबला टाई-ब्रेकर तक गया। टाई-ब्रेकर में श्वार्टजमैन ने अपना संयम नहीं खोया और 7-5 से जीत दर्ज करते हुए मैच अपने नाम किया।

थीम की यहां पिछले 12 मैचों में यह पहली हार है। श्वार्टजमैन ने कहा कि दूसरे सेट में एक समय थीम मुझे हरा रहे थे लेकिन दर्शकों ने मेरा समर्थन किया और मैं वापसी करने में कामयाब रहा। अब एक छोटा कदम और आगे बढ़ाना है। फाइनल मुकाबला कठिन होगा लेकिन मैं आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं।

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...