सैमसंग का Galaxy S10 इस दिन होगा लॉन्च, जानिए इसके दमदार फीचर्स

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 4:09 PM (IST)

सियोल। दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने कहा है कि वह अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'गैलेक्सी एस10' 8 मार्च को अमेरिका में लांच करेगी। सैमसंग की अमेरिकी वेबसाइट ने बहुप्रतीक्षित प्रीमियम फोन के प्री-ऑर्डर पेज को खोल दिया है, जिसे सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को 'अनपैक्ड' कार्यक्रम में लांच किया जाएगा।

समाचार एजेंसी योनहाप न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में सैमसंग पिछले रिलीज हुए डिवाइस को अपग्रेड करने पर 'गैलेक्सी एस10' में 550 डॉलर की छूट देगी।
कोरियाई बाजार में 'गैलेक्स एस10' 8 मार्च को लांच किया जाएगा, जिन्होंने इस स्मार्टफोन का प्री-ऑर्डर किया है, उन्हें आधिकारिक रिलीज से चार दिन पहले ही यह फोन प्राप्त हो जाएगा।

सैमसंग इसके साथ ही बड़े स्क्रीन के साथ गैलेक्सी 'एस10 प्लस' और किफायती मॉडल 'गैलेक्सी एस10 लाइट' भी लांच करेगी।

फीचर्स:-गैलेक्सी एस10 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यहां कंपनी ने दो 12 मेगापिक्सल और एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर उपलब्ध कराया है। पहले सेंसर में 12 मेगापिक्सल और अपर्चर f/2.4 के साथ टेलिफोटो लेंस दिया गया है जो जूम, OIS और ऑटोफोकस फीचर को सपॉर्ट करता है। जबकी इसका 12 मेगापिक्सल वाला दूसरा सेंसर अपर्चर f/1.5 के साथ वाइड लेंस के साथ आता है। यह सेंसर ड्यूल अपर्चर, ड्यूल पिक्सल और OIS सपॉर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरे की अगर बात करें तो यहां आपको अपर्चर f/1.9 के साथ 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा जो ड्यूल पिक्सल, ऑटोफोकस और अलट्रा एचडी फीचर से लैस है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे