अफगान बलों ने 20 आतंकियों को मारा, तालिबान के ठिकाने पर कब्जा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 2:56 PM (IST)

काबुल। अफगान सरकारी बलों ने सरी पुल प्रांत में 20 आतंकियों को मार गिराया और तालिबान के एक ठिकाने पर कब्जा कर लिया। एक अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ से अभियान की पुष्टि करते हुए कहा कि सयाद जिले में कई गांवों को आतंकियों के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है।

प्रवक्ता ने कहा कि इस अभियान में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है जबकि अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान 12 फरवरी को शुरू हुआ था और यह तब तक जारी रहेगा जब तक जिले से विद्रोहियों का पूरी तरह से सफाया नहीं हो जाता।

इससे पहले अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में एक सुरक्षा चौकी पर तालिबान आततंकवादियों के हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान ने शनिवार रात बंदूकों और रॉकेट से चलने वाले ग्रेनेड्स से सुरक्षा चौकी पर हमला किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कई आतंकवादी भी मारे गए लेकिन उनकी संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है। वहीं, शुक्रवार को कांधार प्रांत में तालिबान के हमले में अफगान सीमा सुरक्षा बल के 32 कर्मियों की मौत हुई थी।

(IANS)