सनी टीम इंडिया के बजाय इस देश को मानते हैं विश्व कप का दावेदार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 17 फ़रवरी 2019, 1:08 PM (IST)

नई दिल्ली। इंग्लैंड में 30 मई से वनडे विश्व कप शुरू होने जा रहा है। पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की अगुवाई में बढिय़ा प्रदर्शन किया है। इसी को देखते हुए प्रशंसक और क्रिकेट के कई जानकार इस बार टीम इंडिया से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं।

हालांकि महान बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावसकर की नजर में भारत खिताब का प्रबल दावेदार नहीं है। वे इंग्लैंड को भारत से ऊपर रखते हैं। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि इंग्लैंड की टीम फेवरेट टीम है। मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि टूर्नामेंट उनकी घरेलू परिस्थितियों में होगा।

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में आयोजित पिछले विश्व कप के बाद उन्होंने अपने खेलने का तरीका बदला है। तब उसे बांग्लादेश ने हरा दिया था। अब इंग्लैंड के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, शानदार गेंदबाज हैं और बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर है। वैसे गावसकर ने माना कि भारत को पिछले दो साल में इंग्लैंड में खेलने का फायदा मिलेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारत ने वर्ष 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी वनडे टूर्नामेंट के फाइनल तक जगह बनाई थी, जबकि पिछले साल उसने तीनों फॉर्मेट की द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। गावसकर के हिसाब से भारत और इंग्लैंड के साथ पाकिस्तान व ऑस्ट्रेलिया विश्व कप सेमीफाइनल खेल सकते हैं। गावसकर ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से खतरनाक है, जबकि ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ की वापसी से मजबूत हो जाएगा।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...