ऋण माफी - अब तक 1 लाख से अधिक किसानों को मिला लाभ

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019, 8:00 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश के सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डाॅ. नीरज के. पवन ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 358 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित शिविरों में 35 हजार से अधिक किसानों को 140 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 1 लाख से अधिक किसानों के लगभग 500 करोड़ रुपये के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं।


शनिवार को आयोजित होंगे 358 शिविर

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रदेश में 16 फरवरी को 358 शिविरों को आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्री गंगानगर जिले में 23 शिविर, पाली में 22, जयपुर में 21, बाड़मेर में 20, नागौर में 19, जोधपुर में 17, अलवर, भीलवाड़ा, सवाईमाधोपुर व हनुमानगढ़ में 16-16, झालावाड़ में 15, अजमेर में 15 तथा झुंझुनूं में 14 शिविरों को आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सीकर में 12, भरतपुर व बीकानेर में 11-11, टोंक में 10, बारां, बूंदी, चूरू व सिरोही में 9-9, डूंगरपुर, जैसलमेर व कोटा में 8-8, दौसा में 5, धोलपुर, चित्तौडगढ, जालोर व उदयपुर में 4-4 व बांसवाड़ा में 3 शिविर आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे