पुलवामा हमले के बाद कश्मीर में दूसरा आतंकी हमला, पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019, 11:30 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद आतंकवादी ने शोपियां जिले में भी एक पुलिस चौकी पर हमला किया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, शोपियां के कीगाम इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस पोस्ट पर ग्रेनेड हमला किया है। यह हमला उस समय हुआ है, जबकि कश्मीर घाटी में अवंतिपोरा (पुलवामा) में हुए हमले के बाद से ही अलर्ट जारी किया गया है।


शोपियां के की गाम क्षेत्र में आतंकियों ने एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला करते हुए भारी गोलीबारी की। शोपियां में हमले की यह वारदात रात लगभग 9 बजे के आसपास हुई। इस हमले के बाद ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई की है, जिसके बाद इलाके में एक सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि अब तक इस हमले में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि शोपियां में हुआ हमला गुरुवार को घाटी में टेरर अटैक की दूसरी घटना है। इससे पहले गुरुवार को जैश के आतंकियों द्वारा किए गए एक बड़े हमले में अवंतिपोरा में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए हैं। पुलवामा में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हुए इस हमले के बाद से ही दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए अतिरिक्त सुरक्षबलों की तैनाती की गई है।