जम्मू -कश्मीर : CRPF के काफिले पर बड़ा हमला, 20 जवान शहीद, कई घायल

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019, 4:13 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू -कश्मीर में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हाईवे पर आईडी बलास्ट करने के बाद सेना के जवानों के ऊपर आतंकवादियों ने फायरिंग भी की है। जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने हमला कर दिया है। इस दौरान आईईडी धमाका हुआ। इस धमाके में 20 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई और 45 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चला दिया गया है। यह काफिला पच्चीस सौ जवानों का काफिला था।

सीआरपीएफ के सूत्रों का कहना है कि सडक़ पर एक चार पहिया वाहन में आई डी लगाया गया था। कार हाईवे पर खड़ी कर दी गई थी। जैसे ही सुरक्षाबलों का काफिला कार के पास से गुजरा, उसमें ब्लास्ट कर दिया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आतंकियों ने पहले भी बनाया था निशाना

एक साल पहले 15 फरवरी 2018 को भी आतंकियों ने पुलवामा के पंजगाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कैंप पर हमला किया था। इस वारदात के दौरान आतंकियों ने सीआरपीएफ के शिविर पर हमला कर कैंप में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन जवानों की सतर्कता के कारण सफल नहीं हो सके थे।