चैंपियंस लीग : रियल मैड्रिड ने रोमांचक मुकाबले में अजाक्स को हराया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019, 2:50 PM (IST)

एम्स्टर्डम। मौजूदा चैम्पियन रियल मेड्रिड ने बुधवार रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग राउंड ऑफ-16 के पहले लेग के एक रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स के क्लब अजाक्स को 2-1 से मात दी। स्पेनिश क्लब के लिए इस मुकाबले में करीम बेंजेमा और मार्को असेंसियो ने गोल किए। बीबीसी के अनुसार, अजाक्स के लिए पहले हाफ में निकोलस टग्लियाफिको ने हेडर के जरिए गेंद को गोल में डाला लेकिन वीएआर की मदद के बाद रैफरी ने उसे गोल करार नहीं दिया।

पहला हाफ पूरी तरह से अजाक्स के नाम रहा। मेजबान टीम ने लागातर अटैक किए और रियल के डिफेंस को परेशानी में डाले रखा। हालांकि, 18 गज के बॉक्स के अंदर अजाक्स के फॉरवर्ड खिलाडिय़ों की फिनिसिंग अच्छी नहीं रही जिसका उन्हें नुकसान हुआ।

दूसान टेडिच को भी पहले हाफ में गोल करने का शानदार मौका मिला था लेकिन वह गेंद को गोलपोस्ट पर मार बैठे। रियल ने दूसरे हाफ की सधी हुई शुरुआत की। मेहमान टीम ने गेंद को अधिक समय तक अपने नियंत्रण में रखा जिसका लाभ उन्हें 60वें मिनट में मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ब्राजील के युवा खिलाड़ी विनिसियस जूनियर ने कलात्मक खेल दिखाते हुए बॉक्स में मौजूद फ्रेंच स्ट्राइकर बेंजेमा को पास दिया जिन्होंने रियल को बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की। इसके 15 मिनट बाद, अजाक्स को भी सफलता मिली। हाकिम जीयेक ने 10 गज की दूरी से अपनी टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।

मैच के 87वें मिनट में रियल ने बेहतरीन मूव बनाया। दाएं छोर से डिफेंडर दानी कार्वाहाल ने बॉक्स में बेहतरीन क्रॉस दिया जिस पर गोल करते हुए मार्को असेंसियो ने रियल की जीत सुनिश्चित कर दी। दूसरे लेग का मुकाबला छह मार्च को मेड्रिड में रियल के घरेलू मैदान पर खेला जाएगा।

(IANS)

ये भी पढ़ें - ‘इसके बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई, मेरे पेट में कुछ होने लगा’