राहुल गांधी ने राफेल सम्बंधित कैग रिपोर्ट पर उठाए ये सवाल, यहां जानिए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019, 5:34 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राफेल डील मोदी ने सिर्फ अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ देने के लिए की थी। राहुल ने कहा कि इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि संसद में कैग की रिपोर्ट ने संख्या को कम किया है। कैग की यह रिपोर्ट अपने आप में एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। लोकसभा में मुलायम सिंह यादव की टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा कि काश (पीएम मोदी) फिर से पीएम बन जाते। मैं उनसे असहमत हूं। लेकिन राजनीति में मुलायम सिंह यादव जी की भूमिका है और मैं उनकी राय का सम्मान करता हूं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बैंक गारंटी जो पिछले सौदे में मौजूद थी और अतिरिक्त लागत का गठन किया गया था , वो नए सौदे में मौजूद नहीं है तो 2.86 प्रतिशत की तथाकथित बचत को लापता बैंक गारंटी की लागत के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।

राहुल ने कहा कि पीएम मोदी, अरुण जेटली और रक्षा मंत्री यह तर्क देते थे कि एयरफोर्स को हवाई जहाज की जल्दी जरूरत थी। सच्चाई यह है कि मोदी ने जो नई डील साइन की उससे भारत को हवाई जहाज मूल सौदे की तुलना में देरी से मिला है। यदि आप रिपोर्ट पर नजर डालेंगे तो रिपोर्ट में ये माना गया है कि 2007 के सौदे में संप्रभु गारंटी, बैंक गारंटी और प्रदर्शन गारंटी शामिल थी, जबकि नए सौदे में कहीं भी शामिल नहीं है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कांग्रेस अध्यक्ष कहा कि नरेंद्र मोदी अंदर से घबराए हुए हैं और जानते हैं अब कहीं न कहीं राफेल का मामला अपने अंजाम तक पहुंचाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अफसरशाही, वायुसेना और रक्षा मंत्रालय में यह अहसास है कि राफेल मामले में शत प्रतिशत चोरी हुई है।