इस दिग्गज ने की भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर सराहना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 13 फ़रवरी 2019, 1:52 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली का खुमार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है। वे तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में भारत के नियमित कप्तान हैं। उनके बल्ले ने गेंदबाजों की नींद उड़ाई हुई है। कोहली फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों से लगातार तारीफें लूटते रहे हैं।

अब श्रीलंका के पूर्व कप्तान, विकेटकीपर और बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज कुमार संगकारा भी उनके कदरदानों में शामिल हो गए हैं। संगकारा ने कहा है कि कोहली आज के दौर के सभी बल्लेबाजों से काफी आगे हैं और महान बनने की राह पर हैं। संगकारा ने एक टीवी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि कोहली के खेल का हर पहलू सबसे अलग है।

मुझे लगता है कि कोहली मौजूदा दौर के बाकी खिलाडिय़ों से काफी आगे हैं। मैं और आगे यह कहना चाहूंगा कि कोहली अगर सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर नहीं भी बने तो वे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों की लिस्ट में जरूर शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अगर आप देखें कि वे किस रफ्तार या लय से बल्लेबाजी करते हैं, तो यह बमुश्किल बदलता है। वे परिस्थितियों को काफी अच्छी तरह समझते हैं। वे खेल को लेकर काफी जुनूनी हैं। अगर आप मैदान पर उनका एटिट्यूड देखें तो यह एक व्यक्ति और बल्लेबाजी रवैये के प्रतिरूप ही नजर आता है। 41 वर्षीय संगकारा ने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2016 में खेला था। उनके 134 टेस्ट में 12400, 404 वनडे में 14234 और 56 टी20 मैच में 1382 रन हैं।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...