T20 रैंकिंग : दूसरे स्थान पर पहुंचे कुलदीप यादव, पहले स्थान पर...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019, 1:21 PM (IST)

दुबई। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आईसीसी की सोमवार को जारी ताजा टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। यह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप की टी20 में अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उन्होंने रविवार को हेमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मैच में 26 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। कुलदीप को एक स्थान का फायदा हुआ है।

पहले स्थान पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान कायम हैं। कुलदीप ने पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान को अपदस्थ किया है। पाकिस्तान के ही इमाद वसीम को पांच स्थान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी चार स्थान नीचे खिसककर आठवें स्थान पर आ गए हैं। उनके हमवतन मिशेल सैंटनर चार स्थान आगे बढक़र 10वें स्थान पर आ गए हैं।

टी20 बल्लेबाजों की रैकिंग में भारत के रोहित शर्मा तीन स्थान आगे बढ़ते हुए सातवें स्थान पर आ गए हैं। उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन एक स्थान आगे बढक़र 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं लोकेश राहुल को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 10वें स्थान पर आ गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पाकिस्तान के बाबर आजम पहले स्थान पर कायम हैं। टी20 टीम रैंकिंग में पाकिस्तान पहले स्थान पर कायम है। वहीं भारत दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे स्थान से इंग्लैंड को हटा दिया है। इंग्लैंड अब चौथे स्थान पर है। चौथे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया अब पांचवें स्थान पर आ गया है।

ये भी पढ़ें - मिताली ने कहा, 1999 में मुझे जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला...