अमेरिका में सीमा दीवार पर समझौते की सहमति बनी, यहां पढें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019, 10:47 AM (IST)

वॉशिंगटन। अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन के बीच सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर एक समझौते पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है जिसके बाद देश में एक और आंशिक कामबंदी का खतरा टल गया है। दोनों पक्षों के बीच यह समझौता अमेरिका में एक और आंशिक कामबंदी को रोकने के लिए किया गया है।
'बीबीसी' की रिपोर्ट के अनुसार, सीनेटरों ने कहा कि यह समझौता बंद कमरे में हुई एक बैठक में हुआ। इस मामले की कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसके समर्थन में हैं या नहीं। अवैध प्रवासियों को हिरासत में लिए जाने और सीमा दीवार के वित्तपोषण को लेकर वार्ताएं पहले भी स्थगित हुई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

समझौते पर अंतिम सहमति होने के बाद कुछ एजेंसियों के लिए फंडिंग हो सकती है। इससे पहले हुई 35 दिनों की कामबंदी अमेरिका के इतिहास की सबसे लंबी कामबंदी थी।
-आईएएनएस