अमेरिकी युद्धपोत दक्षिण चीन सागर द्वीपों के पास से गुजरे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019, 8:40 PM (IST)

बीजिंग। अमेरिका ने सोमवार को अपने दो युद्ध पोतों को दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीपों के समीप से गुजारा। इस कदम से चीन की नाराजगी बढ़ना तय है। अमेरिकी नौसेना के 7वें बेड़े के एक प्रवक्ता ने सीएनएन से कहा, "निर्दिष्ट-मिसाइल विध्वंसक यूएसएस स्प्रूएंस व यूएसएस प्रेबल स्प्रैटली द्वीपों से 12 नॉटिक मील की दूरी से गुजरे। यह अमेरिकी नौसेना के 'फ्रीडम ऑफ नेविगेशन ऑपरेशन' का हिस्सा है।"

उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन को अतिरेक भरे समुद्री दावों को चुनौती देने व अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत जलमार्गो तक पहुंच को संरक्षित करने के लिए अंजाम दिया गया।

कमांडर ने कहा, "सभी ऑपरेशन अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार चलाए जा रहे हैं और इसका मतलब यह है कि जहां भी अंतर्राष्ट्रीय कानून अनुमति देते हैं, वहां अमेरिका उड़ान भरेगा और युद्धपोतों को चलाएगा।" दक्षिण चीन सागर में सोमवार को यह इस साल दूसरा ऑपरेशन किया गया। विध्वंसक यूएसएस मैक्कैंपबेल, पारासेल द्वीप समूह से 12 नॉटिकल मील की दूर से गुजरा था। ऑपरेशन के कुछ देर बाद चीन ने अमेरिका पर अपनी समुद्री सीमा में अतिक्रमण का आरोप लगाया और कहा कि उसने मध्यम व बड़े जहाजों को लक्ष्यित करने में सक्षम मिसाइल तैनात किए हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे