डिकॉय में फंसे ट्रैफिक के 24 प्वाइंट, प्रदेशभर में 200 की टीम ने की पड़ताल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019, 7:43 PM (IST)

जयपुर। पीएचक्यू के आदेश पर चलाए जा रहे डिकॉय ऑपरेशन के जाल में यातातात पुलिस के चौबीस प्वाइंट फंसे हैं। 5 फरवरी को प्रदेशभर में टै्रफिक पुलिस के करीब दो सौ प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की कुण्ड़ली बनाई गई जिसमें ज्यादातर मु यालय की तिरछी नजर से बच गए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। मु यालय के डिकॉय ऑपरेशन की खबर लगने से ज्यादातर पुलिसकर्मी मुश्तैद नजर आ रह हैं जिसके सुधारात्मक प्रयास बताया जा रहा है।

एडीजी सतर्कता गोविन्द गुप्ता ने बताया कि यातायात नियमों को उल्लघंन होने तथा आमजन के साथ पुलिस कर्मियों के अ खड़ रवैए की सूचना मिलती रहती हैं। पांच फरवरी को प्रदेशभर में रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षकों से संपर्क कर अपने-अपने स्तर पर यातायात पुलिस का डिकॉय आपरेशन किया गया। लगभगर 200 टै्रफिक प्वाइंट की जांच की जिनमें से ज्यादातर ड्यूटी के दौरान मुश्तैद दिखाई दिए।

24 हुए फेल: गुप्ता के अनुसार डिकॉय आपेरशन शाम को 6 बजे से 8 बजे तक किया। 200 प्वाइंट में से 24 प्वाइंट पर टै्रफिक पुलिस लापरवाह दिखी। जानकारी के अनुसार कुछ पुलिसकर्मी गायब थे तो कुछ इतने बेपरवाह कि नो एंट्री में वाहन प्रवेश लेकर बिना हैलमेट वाहन चलाने और सीट बैल्ट लगाए बिना कार चलाने वाले वाहन चालक बेधड़क वाहन दौड़ाते मिले। टै्रफिक रूल्स तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है जबकि ड्यूटी में मुश्तैद जवानों को अपने स्तर पर पुरुस्कृत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे