मुख्यमंत्री ने कुल्लू जिला के लिए बजट में दी अनेक सौगातें: गोविंद सिंह ठाकुर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019, 6:12 PM (IST)

कुल्लू। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2019-20 का बजट राज्य के किसानों, बागवानों, महिलाओं, युवाओं, कर्मचारियों, पेंशनरों, बेरोजगारों, व्यवसायियों, पंचायती राज संस्थानों व शहरी निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों सहित सभी वर्गो के लिए खुशहाली और समृद्धि लेकर आएगा। बजट में 15 नई योजनाएं गरीब लोगों का कल्याण, किसानों व बागवानों की समृद्धि को सुनिश्चित बनाएंगी। वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ये उद्गार प्रकट करते हुए कहा कि बजट में जहां प्रदेश के सभी वर्गों और क्षेत्रों के उत्थान व विकास को तरजीह प्रदान की गई है, वहीं कुल्लू जिला के लिए यह बजट अनेक सौगातों वाला है जो जिला के विकास को नई दिशा प्रदान करेगा।

गोविंद सिह ठाकुर ने कहा कि जिले के आनी उपमण्डल के दलाश के लिए बजट में बहुतकनीकी संस्थान खोलने की घोषणा की गई है, जिससे क्षेत्र के दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों के युवाओं को बड़ी सुविधा और राहत मिलेगी। क्षेत्र के युवाओं को उच्च तकनीकी कोर्स के लिए दूर शहरों में जाना पड़ता है और कुछ सम्पन्न परिवार ही बच्चों को ऐसे कोर्स करने के लिए बाहर भेजने की क्षमता रखते हैं। संस्थान के खुलने से आम परिवारों के बच्चो को तकनीकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा प्रदान होगी।

उन्होंने कहा कि बजट में पर्यटन क्षेत्र में उडान-दो के अंतर्गत हैली टैक्सी शुरू करने तथा कुल्लू में अलग से हैलीपैड बनाना जिला के लिए बड़ी सौगात है जो पर्यटन को बढ़ावा देगी, सैलानियों को सुविधाजनक आवाजाही प्रदान करेगी और युवाओं के लिए स्वरोजगार के दरवाजे खोलेगी। होम-स्टे योजना में चार कमरों की अनुमति से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। जल क्रीड़ाओं को बढ़ावा देने के लिए लारजी बांध में इन्हें प्रस्तावित किया गया है। लगभग तीन किलोमीटर क्षेत्र में फैले बांध क्षेत्र में जल क्रीड़ाओं का बेहतर ढंग से संचालन किया जा सकता है। बजट में एंटी हेलनेट योजना को शत-प्रतिशत लागू करने से बागवानों को बड़ी राहत मिलेगी और सेब की फसल को ओलों से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जिला में बड़े पैमाने पर बागवानी की जाती है। मंत्री ने कहा कि जिला में ट्राउट फार्मिंग की अपार संभावना है और इसे बढ़ावा देने के लिए स्मोक्ड ट्राउट एवं फिले कैनिंग सेंटर स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

परिवहन मंत्री ने कहा कि जय राम के बजट में परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए अनेक घोषणाएं हैं। बजट में एचआरटीसी को 297 करोड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा की गई है। सड़क सुरक्षा के लिए 50 करोड़ की राशि प्रदान की गई है। मनाली में पीपीपी आधार पर रोपवे सहित परिवहन के सुविधाजनक साधन विकसित किए जाएंगे। सरकार ओवरहैड मास रेपिड ट्रांसपोर्टेशन प्रणाली स्थापित करने के लिए सर्वेक्षण करवाएगी। बजट में देव भूमि कुल्लू की समृद्ध देव संस्कृति को देश और विदेशों मे पहुंचाने वाले लोगों के लिए लाईट एण्ड शो कार्यक्रम शुरू करने के निर्णय का आभार व्यक्त करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सैलानियों के सामने जिला की देव संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला की संस्कृति एवं परम्पराएं काफी प्राचीन व समृद्ध हैं और इनके संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री विशेष बल प्रदान कर रहे हैं जो क्षेत्र के लोगों के लिए खुशी की बात है।


युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलकूद प्रतिभा खोज कार्यक्रम की घोषणा की है जिसके तहत राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में दो-दो बहुउद्देशीय मैदानों का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सीनियर राष्ट्रीय, जुनियर राष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्कूली व अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि को दोगुणा करने की घोषणा की है। स्कूलों और काॅलेजों में कबड्डी, रेसलिंग और जूडो के मैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और मुख्यमंत्री इस समस्या से निपटने के लिए चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में पांच नशा निवारण केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। नशे की तस्करी करने वालों पर कड़ा शिकंजा कसने का कानून बनाया गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करेगी। गोविंद सिंह ठाकुर ने बजट को लोकोपकारी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की नवीन सोच व दूरदर्शिता के कारण प्रदेश आने वाले वर्ष में विकास की नई ऊंचाईयों को हासिल करेगा और सबका साथ, सबका विकास व कल्याण सुनिश्चित करेगा।