वॉरेन ने ट्रंप पर दिया बड़ा बयान, अमेरिकी राष्ट्रपति 2020 तक आजाद नहीं रहेंगे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 11 फ़रवरी 2019, 1:03 PM (IST)

वॉशिंगटन । डेमोक्रेट सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन जिन्होंने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक रूप से अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है, उनका कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले साल चुनाव के दिन तक शायद अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएंगे और शायद वह तब तक आजाद भी न रहें।

वॉरेन ने रविवार को अमेरिकी प्रांत लोवा में एक प्रचार अभियान कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हम 2020 में पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप शायद राष्ट्रपति न रहें..बल्कि शायद तब तक वह आजाद भी न रहें।

सीएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉरेन ने लोवा में बाद में एक अन्य कार्यक्रम में मीडिया से अपनी टिप्पणी के बारे में विस्तार से बताया। उनका इशारा 2016 चुनाव में रूसी हस्तक्षेप को लेकर विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर द्वारा जारी जांच का जिक्र करते हुए कहा कि इस समय कितने मामलों की जांच चल रही हैं? अब केवल मुलर की जांच ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे हर जगह हैं और ये सभी गंभीर जांच हैं, इसलिए देखते हैं कि क्या होता है।" इससे पहले रविवार को सेडर रेपिड्स के कार्यक्रम में, वॉरेन ने कहा कि देश खतरनाक दौर में है..2020 में क्या होता है, यह हमारे देश की दिशा, हमारे लोगों की दिशा निर्धारित करेगा।

वॉरेन ने ट्रम्प के बारे में कहा, "हर दिन, एक नस्लवादी ट्वीट, एक घृणित ट्वीट। और हम उम्मीदवारों के रूप में, कार्यकर्ता के रूप में, प्रेस, इस बारे में क्या करने जा रहे हैं? क्या हम उन्हें हम लोगों को विभाजित करने के लिए उन चीजों का इस्तेमाल करने देते रहेंगे?"

-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे