विश्वेंद्र सिंह से नहीं माने गुर्जर, रेलवे ट्रैक से नहीं हटेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 फ़रवरी 2019, 6:08 PM (IST)

सवाईमाधोपुर । गहलोत सरकार की तरफ से गुर्जर आंदोलनकारियों से ट्रैक पर वार्ता करने के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और आईएएस नीरज के पवन पहुंचे।
इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह शुरू से ही गुर्जरों के साथ खड़े है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें यहां भेजा है। सिंह ने कहा कि गुर्जरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत हो सकती है।

लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा और कोई भी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए नहीं जाएगा पटरी पर ही गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण की चिट्‌ठी चाहिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सवाईमाधोपुर । गहलोत सरकार की तरफ से गुर्जर आंदोलनकारियों से ट्रैक पर वार्ता करने के लिए पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और आईएएस नीरज के पवन पहुंचे।
इस दौरान पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि वह शुरू से ही गुर्जरों के साथ खड़े है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें यहां भेजा है। सिंह ने कहा कि गुर्जरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत हो सकती है।

लेकिन गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा और कोई भी प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए नहीं जाएगा पटरी पर ही गुर्जरों को 5 फीसदी आरक्षण की चिट्‌ठी चाहिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर समुदाय के लोग मलारना और निमोदा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी को लगातार बाधित किए हुए हैं, जिसके कारण मुंबई-दिल्ली मार्ग पर रेल गाड़ियों का संचालन बाधित है।

निजामुद्दीन-इंदौर एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस सहित कई अन्य रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं। इन मार्गो पर यात्रा करने वालों को आंदोलन के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

रेलगाड़ियां रद्द होने और मार्ग बदले जाने के कारण दूसरे राज्यों के यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पटना-अहमदाबाद रेल मार्ग को बदल दिया गया है और जयपुर बयाना एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। हजरत निजामुद्दीन-उदयपुर मार्ग को भी बदल दिया गया है।

इसी तरह, फिरोजपुर कैंट-मुंबई रेलगाड़ी, अहमदाबाद-श्री विष्णु देवी कटरा रेलगाड़ी, मुंबई सेंट्रल-अमृतसर रेलगाड़ी का मार्ग भी बदला गया है।

दिल्ली से आने वाली रेलगाड़ियों को बयाना में रोक दिया गया है।

गुर्जरों द्वारा जारी आंदोलन के कारण हिंडौन-करौली मार्ग पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो चुका है।