मेसी सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉलर, इन तीन दिग्गजों को पछाड़ा

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 फ़रवरी 2019, 10:44 AM (IST)

पेरिस। स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से खेलने वाले अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी ने इस सूची में पुर्तगाल के करिश्माई खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, फ्रांस के एंटोनी ग्रीजमैन और ब्राजील के नेमार को पछाड़ा।

गोल डॉट कॉम ने फ्रेंच अखबार एल इक्विप के हवाले से बताया कि मेसी के एक महीने का वेतन 83 लाख यूरो है, जबकि रोनाल्डो का वेतन 47 लाख यूरो है। पिछले वर्ष रूस में हुए फीफा विश्व कप का खिताब जीतने वाली फ्रांस टीम के सदस्य ग्रीजमैन इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं।

उन्हें एक महीने में 33 लाख यूरो वेतन मिलता है। इस सूची में चौथा और पांचवां स्थान नेमार और लुइस सुआरेज के नाम रहा। ब्राजील के खिलाड़ी को हर महीने 30.6 लाख यूरो जबकि उरुग्वे के स्ट्राइकर को 29 लाख यूरो वेतन मिलता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मेसी लंबे समय से बार्सिलोना के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। स्पेनिश लीग ला-लीगा में उन्होंने अपने क्लब के लिए 400 से अधिक गोल किए हैं। टॉप 10 में प्रीमियर लीग, ला लिगा, सीरी ए और लीग 1 के खिलाड़ी हैं, जबकि जर्मन लीग (बुंदेसलिगा) का एक भी खिलाड़ी इसमें जगह नहीं बना पाया। रियल मैड्रिड के गैरेथ बेल छठे, बार्सिलोना को कोटिन्हो सातवें, मैनचेस्टर यूनाइटेड के एलेक्सिस आठवें, पेरिस सेंट जर्मेन के किलियन एमबाप्पे नौवें और आर्सेनल के मेसुत ओजिल दसवें स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें - सोना जीत सायना बोलीं- मैं आधे घंटे भी नहीं सो पाई, क्योंकि पापा...