सीएम अमरिन्दर ने कमांडोज को जोखिम भत्ता देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 06 फ़रवरी 2019, 2:59 PM (IST)

चंडीगढ़। गैर-पारंपरिक आतंकवाद की चुनौतियों के मुकाबले के लिए राज्य की तैयारियों को और बढ़ावा और मजबूती प्रदान करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पहली कमांडो बटालियन के स्पैशल ऑप्रेशन ग्रुप (एस.ओ.जी) में विलय को सैद्धांतिक परवानगी दे दी है।
इस विलय के लिए एस.ओ.जी के लिए अतिरिक्त 16.54 करोड़ रुपए रखे गए हैं जिनका प्रयोग हथियारों के आधुनिकीकरण और इनका स्तर ऊंचा उठाने के अलावा विशेष महारत फोर्स को उत्साहित करने के लिए की जायेगी।

कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कमांडोज को जोखिम भत्ता देने के प्रस्ताव को भी सहमति दे दी है जो मूल वेतन की 40 प्रतिशत दर से दिया जायेगा। यह देश भर में अन्य प्रांतीय महारत प्राप्त फोर्स को दिए जा रहे भत्तों के तजऱ् पर दिया जायेगा। इससे सरकारी खजाने पर 5.15 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। साजो सामान, हथियारों, संचार प्रणाली और बुनियादी ढांचों के निर्माण पर खर्चा पड़ाववार तरीके से किया जायेगा। इसके लिए पहले साल 8.66 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुख्यमंत्री ने यह ऐलान आतंकवाद के साथ निपटने के लिए पुलिस की तैयारियों सम्बन्धी एक उच्च स्तरीय जायज़ा मीटिंग के दौरान किया। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इन फैसलों बारे औपचारिक प्रस्ताव मंत्रीमंडल के समक्ष रखा जायेगा। आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरुद्ध गैर -पारंपरिक तौर-तरीकों का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के आतंकवाद विरोधी उपकरण में परिवर्तन लाने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। मुख्यमंत्री ने मीटिंग के दौरान बताया कि विश्व का चेहरा बदलने के मद्देनजऱ एस.ओ.जी की भूमिका बहुत अहम है।

एस.ओ.जी को एक विशेष और अति समर्थ यूनिट बनाने के लिए अपनी निजी वचनबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस फोर्स को समर्थ बनाने के रास्ते में फंडों की कमी नहीं आने दी जायेगी। पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठनों द्वारा सरहद पार से और स्थानीय स्तर पर आतंकवाद के पैदा किये जा रहे गंभीर खतरों को नोट करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही के समय के दौरान मज़बूत फोर्स की ज़रूरत और भी बढ़ गई है। गौरतलब है कि पहली कमांडो बटालियन में 932 जवान और अफसर हैं। इनमें 273 हथियारबंद हमलों से निपटने वाले पद और 338 साहायक स्टाफ के पद हैं।