रेनॉल्ट इंडिया ने उतारी नई क्विड, इन फीचर्स से है भरपूर, जानें कीमत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 फ़रवरी 2019, 5:17 PM (IST)

फ्रेंच ऑटो मेजर रेनॉल्ट ने सोमवार को भारत में अपनी एंट्री लेवर स्माल कार क्विड की नई रेंज लॉन्च की, जो एनहेंस्ड सेफ्टी फीचर्स से इक्विप्ड हैं। इनका दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस ब्रैकेट 2.67 से 4.63 लाख रुपए है। रेनॉल्ट इंडिया ने एक स्टेटमेंट में कहा कि नई क्विड रेंज बोथ 0.8 लीटर और 1 लीटर पेट्रोल इंजन इन मैनुअल एंड ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन ऑप्शंस में अवलेबल रहेंगी। यह एडवांस्ड सेफ्टी रेगुलेशंस को कंप्लाई करती हैं, जिसमें पेडेस्ट्रियन सेफ्टी इनक्लूड है।

यह अब अदर फीचर्स सच एज एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम विद इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (एबीएस विद ईबीडी) से इक्विप्ड है। अदर फीचर्स में ड्राईवर एअरबैग एंड ड्राईवर एंड को-ड्राईवर सीट बेल्ट रिमाइंडर एंड स्पीड अलर्ट एज स्टैंडर्ड अक्रॉस ऑल वेरिएंट्स इनक्लूड हैं।

इसके अलावा न्यू रेंज 17.64 सीएम टचस्क्रीन मीडिया और नेविगेशन सिस्टम विद कैपेसिटीव टचस्क्रीन से इक्विप्ड है, जो बोथ एंड्रॉयड एंड एप्पल कारप्ले विद पुश टू टाक फीचर्स के साथ कंपेटिबल है। क्विड भारत में रेनॉल्ट के लिए वन ऑफ द मोस्ट सक्सेसफुल मॉडल्स है।

इसकी 2.75 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। क्विड को सबसे पहले वर्ष 2014 में इंडियन ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट के रूप में शोकेस किया गया था। प्रॉडक्शन वर्जन वर्ष 2015 में अनवील किया गया था। इसके बाद से क्विड फ्रेंच ब्रैंड के लिए इंडिया में स्टीडी सेलर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे